कोरोना ग्रसित मरीज़ के साथ सेल्फी लेने से पाकिस्तान में छह राजस्व अधिकारी निलंबित

 23 Mar 2020  780

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सेल्फी लेना आजकल एक नायब फैशन बन गया है. मगर पाकिस्तान में छह अधिकारियों को एक कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति के साथ सेल्फी खींचने के लिए निलंबित किया गया है. रविवार तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस से चार लोगों के मौत की खबर है. जबकि 750 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. डॉन न्यूज के अनुसार खैरपुर जिले के डिप्टी कमिश्नर ने अपने सहयोगी के साथ एक सेल्फी क्लिक करने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों के छह राजस्व अधिकारियों को निलंबित कर दिया, व्यक्ति कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना से संक्रमित व्यक्ति हाल ही में ईरान से लौटा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये लोग व्यक्ति के लौटने के बाद उसके घर पर गए. एक अधिकारी ने कहा “उस समय तक व्यक्ति में वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए थे. न ही किसी भी अस्वस्थता के बारे में शिकायत की गई थी. जब व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया तो उनमें से कुछ ने बाद में उस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर देश में लॉकडाउन से इंकार करते हुए कहा कि  स्थिति इटली जैसी बदतर नहीं है. इसके बजाय उन्होंने देश को कोरोनवायरस के प्रसार को रोकने के लिए सेल्फ क्वरेन्टीन की सलाह दी, कोरोना वायरस देश में पहले से ही चार लोगों की जान ले चुका है, जबकि कुल मिला कर रविवार को 646 मामले सामने आए हैं.