कोरोना से दुनियाभर में 14 हज़ार की मौत

 23 Mar 2020  798

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का खर बढ़ता ही जा रहा है. अबतक इस जानलेवा बीमारी से दुनियाभर में 14,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे बुरे हालात इटली के हैं जहां चीन से भी बहुत ज्यादा मौतें हुई है. इटली में अब तक 5,476 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 59,138 मामले सामने आए हैं.वहीं चीन के वुहान से फैले कोरोना पर चीन ने काबू पा लिया है. यहां पिछले पांच दिनों से मरने वालों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. साथ ही नए मामले भी बहुत कम हुए हैं. लेकिन इटली में ना तो मौतों का सिलसिला खत्म हुआ है और ना ही नए मामलों में कमी आई है. चीन में अब तक कोरोना के 81,093 मामले सामने आए हैं. वहीं 3,270 लोगों की मौत हुई है. चीन, इटली के बाद अब सबसे खराब स्थिति अमेरिका की हो गई है, अमेरिका में रोजाना कोरोना के हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं, साथ ही मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अमेरिका में अब तक कोरोना के 34,717 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 452 लोगों की मौत भी हुई है. स्पेन में भी कोरोना के नए मामले और मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. स्पेन में अब तक 28,768 मामले सामने आए हैं और यहां 1,772 लोगों की जान जा चुकी है.