इटली में कोरोना ने ली अबतक  6,077 लोगों की जान

 24 Mar 2020  653

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस ने इटली को तबाह कर रखा है और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस जानलेवा वायरस ने यूरोपीय देशों में मौत का तांडव मचा दिया है. इटली, स्पेन, फ्रांस और जर्मनी में मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पूरी दुनिया में जहां कोरोना वायरस से अब तक 16,514 लोगों की मौत हुई है. वहीं केवल इटली में ही मौतों का आंकड़ा 6,077 हो गया है. अमेरिका, ईरान और यूनाइटेड किंगडम में भी मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. तमाम कोशिशों के बावजूद यूरोपीय देश इस महामारी को रोक नहीं पा रहे हैं और कोरोना के सामने बेवस नजर आ रहे हैं. इटली के बाद सबसे ज्यादा मौतें स्पेन में हुई हैं यहां अब तक 2,311 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ईरान में भी हालात खराब होते जा रहे हैं. ईरान में अब ततक 1,812 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली की हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां रोजाना 500 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. सोमवार को भी इटली में 600 से ज्यादा मौतें हुई. वहीं अमेरिका में भी मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा हैं, बीते दिन यहां 140 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ ये आंकड़ा बढ़कर 553 हो गया. यही नहीं अमेरिका में कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है. बीते दिन अमेरिका में 10,168 नए मामले सामने आए. इसी के साथ अमेरिका में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 43,734 हो गई है.