कोरोना से लड़ने के लिए पाकिस्तानी पीएम इमरान ने किया अरबों का ऐलान
25 Mar 2020
759
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जानलेवा कोरोना वायरस दुनिया के अनेक देशों पर कहर बरपा रहा है. पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 997 हो गई है। संक्रमित लोगों में सिंध प्रांत के 410, इस्लामाबाद के 16, खैबर पख्तूनख्वा के 78. पंजाब प्रांत के 296, ब्लूचिस्तान के 115 और गिलगित बलतिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 82 शामिल हैं। लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ी राहत दी हैं। इमरान खान ने मंगलवार को 1.13 ट्रिल्यन रुपये के वित्तीय पैकेज का ऐलान किया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह आर्थिक पैकेज कोरोना से जंग और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को देखते हुए घोषित किया है। इतना ही नहीं इमरान ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी 15 रुपये की भारी कमी की है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह आर्थिक पैकेज कोरोना से जंग और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को देखते हुए घोषित किया है। पाकिस्तान को कर्ज मिलने के बाद अब इमरान खान ने 1.13 ट्रिल्यन रुपये के वित्तीय पैकेज का ऐलान किया है। इमरान खान ने कहा कि इस पैकेज के तहत मजदूरों को 200 अरब डॉलर, 150 अरब रुपये ऐसे परिवारों को दिया जाएगा संकट में रहेंगे। इसके अलावा गरीब परिवारों को मिलने वाले भत्ते को 2000 से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से वैश्विक स्तर पर 3,75000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 16,300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।