अल्लाह पाकिस्तान पर मेहरबान है कि अमेरिका से कम लोग मरे : इमरान खान

 26 Mar 2020  638

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान में एक तरफ लोग कोरोना से मर रहे हैं और पीएम इमरान खान इस बात पर संतोष करते हैं कि अमेरिका में मरनेवालों से काम संख्या पकिस्तान में है. इस बाबत इमरान यह भी कहते हैं कि पाकिस्तान पर अल्लाह अभी भी पाकिस्तान पर मेहरबान है, क्योंकि पाकिस्तान में कोरोना से उतनी मौत नहीं हुई, जितनी अमेरिका में हुई है. एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि उनके देश की अर्थव्यवस्था अमेरिका की तरह बलशाली नहीं है और उसके मुकाबले काफी कम है. इसके बाद जब अमेरिका कोरोना के संक्रमण से इतने बुरे तरीके से जूझ रहा है और वहां कोविड 19 के इतने मरीज पाए जा रहे हैं, तथा अब तक इस बीमारी से निपटने के लिए कोई टीका नहीं है तो फिर अमेरिका के सामने पाकिस्तान की क्या बिसात है. इमरान खान ने कहा कि उनके पास अमेरिका के मुकाबले संसाधन बहुत कम हैं. उस हिसाब से तुलना करें तो हमारे यहां अभी मरीजों की संख्या काफी कम है, इसके लिए अल्लाह का शुक्र है। उनके इस बयान को पाकिस्तान की एक जर्नलिस्ट ने चुटकी लेते हुए ट्वीट भी किया है जिसमें यही लिखा गया है कि अल्लाह का शुक्र है कि अभी पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। मालूम हो कि पाकिस्तान में रोजाना ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ ही रहा है।