कोरोना के मरीज़ों के मामले में टॉप पर अमेरिका

 27 Mar 2020  685

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अमेरिका कोरोना वायरस मरीजों के मामले में सबसे टॉप पर पहुंच गया गया है. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा चलाए गए एक ट्रैकर के अनुसार 85,594 मामलों के साथ अमेरिका ने इटली को कोरोना वायरस के मामले में पीछे छोड़ दिया है. हालांकि ट्रंप ने इस पर संदेह जताते हुए कहा कि आपको नहीं पता कि चीन में क्या संख्या हैं. ट्रंप ने कहा कि वह और चीनी राष्ट्रपति शी वैश्विक महामारी पर चर्चा करेंगे और जोर देकर कहा कि उनका बहुत अच्छा संबंध है. इससे पहले ट्रंप ने बार-बार कोविड-19 को चीनी वायरस कहा था जिसकी चीन ने बड़ी आलोचना की थी. ट्रंप का कहना है कि वह अब पीछे हट रहे हैं. क्योंकि पहले चीन के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने आरोप लगाया था कि कोरोना वायरस को अमेरिकी सैनिकों द्वारा चीन लाया गया था.