एक छींक से हुआ 35 हज़ार डॉलर का नुकसान, छींकने वाली हुई गिरफ़्तार

 27 Mar 2020  764

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक छींक की वजह से हुआ 35 हज़ार डॉलर का नुकसान. कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसी बीच अब अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां की एक किराने की दुकान में 35 हजार डॉलर यानी करीब 26 लाख के खाने का समान एक महिला की छींक की वजह से फेंक दिया गया। कहा जा रहा है कि इस महिला ने दुकान में खाने की समान वाले हिस्से पर छींक दिया था। लिहाजा दुकानदार ने सारे समान फेंक डाले। सीएनएन के मुताबिक दुकानदार को इस बात का डर था कि कहीं ये महिला कोरोना वारयस की पॉजिटिव तो नहीं थी। दुकानदार के मुताबिक, इस महिला ने स्टोर में घुसते ही छींक मारनी शुरू कर दी। उसने स्टोर में सामने रखे बेकरी के समान और मीट पर छींकना शुरू कर दिया। तुरंत स्टोर मालिक ने सारे समान फेंक डाले। पुलिस को बुलाया गया और उस महिला को हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, उस महिला ने जान-बूझकर ऐसा किया। अब इस महिला पर आपराधिक मामले का केस चलेगा। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, वो महिला कोरोना वायरस की पॉजिटिव नहीं थी। लेकिन पुलिस ने कहा है कि जल्द ही उसका टेस्ट कराया जाएगा।