ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

 27 Mar 2020  697

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना की चपेट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी आ गए हैं. उन्होंने इस संबंध में खुद के वीडियो जारी कर जानकारी दी औऱ कहा कि मुझ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मैं घर पर रहूंगा और यहीं से काम करूंगा. उन्होंने कहा, तकनीक इस दौर में जब आसानी से घर में काम कर सकता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि इस वायरस से हम मिलकर साथ लड़ेंगे और हरायेंगे. ब्रिटेन में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है बुधवार तक के सुबह के आंकड़े की बात करें तो मरीजों की संख्या 9,529 हो गई है. यूके के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार के आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में कुल 1,452 मामलों की वृद्धि देखने को मिली.ब्रिटेन में अबतक 463 लोगों की जान इस वायरस की वजह से जान जा चुकी है.