कोरोना से लड़ने के लिए भारत को 29 लाख डॉलर देगा अमेरिका

 28 Mar 2020  694

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भारत और अमेरिका की दोस्ती ने नई मिसाल पेश की है. भारत को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अमेरिका आर्थिक रूप से मदद करने को तैयार है. इसी कड़ी में अमेरिका ने भारत को  29 लाख डॉलर देने समेत 64 देशों को 17.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय मदद देने की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में देश के लोगों की सहायता और अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए शुक्रवार को दो हजार अरब डॉलर के प्रोत्साहन विधेयक पर हस्ताक्षर किये हैं। बता दें कि चीन के वुहान से तीन महीने पहले फैले इस वायरस की वजह से अमेरिका में इस वायरस 1500 लोगों की जान जा चुकी है औरअब तक एक लाख मामलों की पुष्टी हो चुकी है। यहां बीते 24 घंटों में 345 मौतें और 18000 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दुनियाभर में अब तक पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं इसकी वजह से अब तक 26,000 से अधिक लोगों की जान गई है।