अमेरिका में कोरोना से अबतक 16 सौ से अधिक मौत

 28 Mar 2020  675

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने और मरने का सिलसिला जारी है. अगर बात अमेरिका की जाए तो कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 100,000 से अधिक हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 1,600 से अधिक हो गई है। चिकित्सकों ने अतिरिक्त वेंटिलेटर की सख्त जरूरत पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा है। यह मशीन मरीजों को सांस लेने में मदद करती हैं और अत्यधिक संक्रामक नोवल कोरोनवायरस के कारण होने वाली सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए बहुत आवश्यक हैं। न्यूयॉर्क, न्यू ऑरलियन्स, डेट्रायट और कोरोनावायरस के हॉट स्पॉट बन चुके शहरों के अस्पतालों ने भी दवाओं, चिकित्सा आपूर्ति और प्रशिक्षित कर्मचारियों की कमी के बारे में चेतावनी दी है। अमेरिकी में पुष्ट मामलों की संख्या शुक्रवार को लगभग 18,000 बढ़ी। एक ही दिन में कोरोनावायरस के मामलों की यह सबसे बड़ी छलांग है, जिससे कुल मामले  103,000 से अधिक हो गए. ब्रुकडेल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल और मेडिकल सेंटर के डॉ. अरब मोलेट ने ब्रुकलिन में कहा कि हम डरे हुए हैं। हम हर किसी के जीवन के लिए लड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम अपने जीवन के लिए भी लड़ते हैं, क्योंकि हम जोखिम के उच्चतम स्तर पर भी हैं। जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर ने बताया कि दुनिया भर में पुष्ट कोरोना वायरस के मामले 593,000 से ऊपर और मौतों की संख्या 27,198 से ज्यादा हो चुकी है। शुक्रवार रात तक अमेरिका में कम से कम 1,632 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है।