इटली में कोरोना से एक दिन में हज़ार लोगों की मौत

 28 Mar 2020  706

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
इटली पर कोरोना वायरस ने तबाही का असर छोड़ा है और मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इटली में एक दिन में 1000 लोगों की मौत हुई, जो अब तक एक दिन में कोरोना से हुई सबसे ज्यादा मौत है।  संक्रमितों की संख्या करीब छह लाख हो चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या 27 हजार से अधिक है। वहीं, एक लाख 32 हजार से अधिक लोगों ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं । यूरोप के इस देश में अबतक 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले शुक्रवार को यहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं. शुक्रवार को  यहां  करीब 1000 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप के साथ साथ  ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी जैसे देश इस जानलेवा कोरोना वायरस का कहर के चपेट में है. पूरे यूरोप में कोरोना वायरस के 3 लाख से ज्यादा केस हैं. अकेले इटली की बात करें तो यहां पर कोरोना वायरस के 86 हजार से ज्यादा कंफर्म केस हैं. इटली में इससे पहले गुरुवार को 712, बुधवार को 683, मंगलवार को 743 और सोमवार को 602 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई थी।