न्यूयॉर्क में लॉकडाउन नहीं करेंगे ट्रंप

 29 Mar 2020  711

न्यूयॉर्क में लॉकडाउन नहीं करेंगे ट्रंप 

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया भर में कोरोना वायरस ने अपना कहर फैला रखा है, बावजूद इसके अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तय किया है कि न्यूयॉर्क में लॉकडाउन नहीं करेंगे। बता दें कि यूरोप में कोरोना वायरस के मृतकों का आंकड़ा शनिवार को 20,000 के आस- पास पहुंच गया था जहां इटली और स्पेन ने एक दिन में 800 से ज्यादा लोगों की जान जाने की जानकारी दी। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के सर्वाधिक प्रभावित न्यूयॉर्क क्षेत्र में लॉकडाउन लागू करने की संभावना से इनकार कर दिया। विश्व की तकरीबन एक तिहाई आबादी बंद का सामना कर रही है, जहां वायरस एक समाज के सभी पहलुओं पर विध्वंसक असर डाल रहा है : लाखों नौकरियां चली गई, स्वास्थ्य क्षेत्र पर अत्यधिक बोझ बढ़ गया है और देशों की अर्थव्यवस्था हिल गई है। दुनिया भर में वायरस से मरने वालों की संख्या 30,000 से अधिक हो गई है और कुछ देशों के अधिकारियों का कहना है कि आगे और बुरी तस्वीर सामने आ सकती है। हालांकि चीन का वुहान शहर जहां पिछले साल यह वायरस सबसे पहले ऊभरा था, वहां हालात कुछ सामान्य हुए हैं और दो महीने तक 1.1 करोड़ लोगों को लगभग घरों के भीतर कैद करने के बाद अब शहर आंशिक रूप से आवाजाही के लिए खोला जा रहा है। ट्रंप ने शनिवार देर रात फैसला किया कि वह न्यूयॉर्क और उसके पड़ोसी राज्यों में बंद लागू नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं और यात्रा परामर्श से काम चल जाएगा।