कोरोना से अब तक दुनियाभर में 33,900 से ज्यादा मौतें, भारत में मरने वालों की संख्या हुई 27

 30 Mar 2020  700

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना वायरस ने मौत का तांडव जारी रखा है. इससे मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है अब ये आंकड़ा 34 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या सात लाख के आंकड़े को पार कर गई हैं. अब तक सबसे ज्यादा मामले अमेरिका से सामने आए हैं. जहां 142,070 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं दुनियाभर में ये संख्या बढ़कर 722,088 हो गई हैं. मरने वालों की मामले में इटली अभी भी शीर्ष पर बना हुआ हैं यहां अब तक 10,779 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 33,976 हो गई है. अमेरिका में 2,484 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 27 हो गई हैं. वहीं पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 10,24 हो गया हैं. सबसे बुरे हालात इटली के हैं जहां अब तक कुल 97,689 मामले सामने आए हैं और 10,779 लोगों की मौत हो गई हैं. चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी दर्ज की गई हैं. यहां अब तक 3,304 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं संक्रमितों की संख्या 81,470 हो गई हैं. यूरोपीय देश स्पेन में भी मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. स्पेन में अब तक कोरोना के 80,110 मामले सामने आए हैं इनमें से 6,803 लोगों की मौत हो चुकी है.