कोरोना से बचने के लिए स्पेन में ओम मंत्र के साथ सतनाम वाहेगुरु का जाप

 30 Mar 2020  778

संवाददाता/in24 न्यूज़।
स्पेन में कोरोना से बचने के लिए ओम और सतनाम वाहेगुरु का जाप किया जा रहा है. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. लोग इससे उबरने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हैं। स्पेन में कोरोना वायरस से बहुत सारे लोग संक्रमित हुए हैं। यहां कई अस्पतालों में लोगों का इलाज किया जा रहा है। इन्हीं में एक अस्पताल का वीडियो एंटरटेनमेंट जगत की खबरें बताने वाले मानव मंगलानी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक अस्तपाल में वहां के डॉक्टर, नर्स से लेकर स्टॉफ अनुशासित ढंग से खड़े हैं और ओम मंत्र के साथ सतनाम वाहेगुरु का जाप कर रहे हैं। मानव मंगलानी का दावा है कि यह वी‌डियो स्पेन के अस्पताल का है। इस यूरोपीय देश में रहने वाले लोगों को ऐसा विश्वास है कि यह प्रार्थना करने से कोरोना पीड़ितों की उबरने में तेजी आएगी। बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में 33,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसमें अकेले यूरोप में 20,000 लोगों की मौत हुई है। वहीं विश्व में कुल 7 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। अमेरिका इस वायरस के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित है। अमेरिका में अबतक 142,000 से अधिक केस सामने आए हैं जबकि 2400 से ज्यादा मौतें हुई हैं।