कोरोना संकट के बीच  पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा

 30 Mar 2020  683

संवाददाता/in24 न्यूज़।
एक तरफ जहां दुनिया के अनेक देश कोरोना के खतरनाक वायरस से सहमे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया है। रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने उस पत्र को सार्वजनिक किया है जो वहां के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की तरफ से संयुक्त राष्ट्र महासचिव और प्रसिडेंट ऑफ सिक्योरिटी काउंसिल को 9 मार्च को लिखा गया था। इसमें कुरैशी ने जम्मू कश्मीर में मानवीय स्थिति को खौफनाक करार दिया है। एक अलग बयान जारी कर भी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भी कोविड-19 के चलते कश्मीर कैदियों की रिहाई और कश्मीर में लगे प्रतिबंधों को हटाने को कहा है। कुरैशी की तरफ से लिख गए पत्र या उसके बयान को लेकर भारत की तरफ से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। कोरोना महामारी पर सार्क नेताओं की बैठक के दौरान 15 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने उसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान मानवीयता के मुद्दे का राजनीतिकरण करना रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि कुरैशी का यूएन को लिखा गया पत्र कश्मीर में मानवीय स्थिति और लगातार उसके हाइलाइट करने के इस्लामाबाद के प्रयासों के अनुरूप ही है। गौरतलब है कि हाल में ही दिसंबर में यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में पाकिस्तान के कहने पर चीन की तरफ से कश्मीर मुद्दा उठाने के प्रयासों को फ्रांस और अन्य स्थायी सदस्यों ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया था। पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के प्रकोप से उत्पन्न आर्थिक संकट से निपटने के लिए तीन बहुपक्षीय ऋणदाताओं से 3.7 अरब डॉलर का अतिरिक्त ऋण मांगा है।