इटली के पीएम ने लॉकडाउन में लंबे समय तक तैयार रहने को कहा

 30 Mar 2020  812

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना वायरस का कहर सबसे बुरी तरह से पीड़ित देश इटली पर बरपा है.  इस महामारी से इटली में अब तक 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है। यूरोपीय मीडिया के अनुसार, पिछले साल देर से शुरू हुए नावेल कोरोनवायरस के 600,000 से अधिक मामले दुनिया भर में आधिकारिक तौर पर दर्ज किए गए हैं। इस बीच इटली में प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे की सरकार ने रविवार को इटली के नागरिकों को बहुत लंबे समय तक लॉकडाउन के लिए तैयार रहने को कहा है। सरकार ने कहा कि आर्थिक चुनौतियों और दैनिक जीवन की मुश्किलों के बावजूद यहां लॉकडाउन को धीरे-धीरे ही हटाया जाएगा। इटली में मंत्रियों और स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से नागरिकों को ये संदेश ऐसे समय में दिया गया, जब इटली में पिछले 24 घंटे में 746 लोगों की मौत हुई है, जो शुक्रवार को 969 के आंकड़े से थोड़ा कम है। इटली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की दर पहली बार छह प्रतिशत से कम रही। रविवार को सरकार लॉकडाउन को हटाने के लिए 3 अप्रैल की समय सीमा पर ध्यान केंद्रित करती दिखाई दी, जिसे पश्चिमी लोकतंत्र द्वारा कभी नहीं लगाया गया था और उसके बाद से पूरे यूरोप और कई देशों में इसे लागू किया गया।