दुनिया भर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 37 हज़ार 815
31 Mar 2020
717
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस दुनिया के अनेक देशों में निरंतर कोहराम मचा रहा है. अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी कोराना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित हुए है. अमेरिका में पिछले तीन दिनों में मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है और ये संख्या तीन हजार को पार कर गई है. वहीं इटली में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और ये आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है. भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि हालात अभी भी काबू में हैं. भारत में कोरोना से 12 सौ से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं और मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस ने दुनिया को अलग-थलग कर दिया है. दुनियाभर में रोजगार-कारोबार व्यापार सबकुछ थम गया है. दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी कोरोना वायरस के सामने हार मानने लगा है, यही वजह है कि अमेरिका में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के संक्रमण को रोक पाने में अमेरिका पूरी तरह से नाकाम हो गया है. जिसके चलते अमेरिका में अब तक 164,253 लोग कोरोना के संक्रमित हो चुके हैं. जबकि दुनियाभर में अब तक कोरोना से 785,775 लोग संक्रमित हो गए हैं. अमेरिका में मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. यहां 3,165 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दुुनियाभर में मरने वालों की संख्या 37,815 हो गई हैं. वहीं दूसरी ओर भारत में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक कोरोना के 1,251 मामले सामने आ चुके हैं वहीं 32 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात के बेहतर होने की उम्मीद इस बात से लगाई जा सकती है कि भारत में अब तक इलाज के बाद 102 लोग ठीक भी हो चुके हैं और 1,117 लोगों का इलाज चल रहा है.