73 देशों से आने वाले नागरिकों पर प्रतिबंध लगाएगा जापान

 31 Mar 2020  747

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज हर देश चाहता है कि कोरोना वायरस के जानलेवा कहर से बचा जाए. जापान 73 देशों से आने वाले नागरिकों पर प्रतिबंध लगाएगा। प्रशासन की ओर से यह जानकारी मंगलवार को दी गई है।इन 73 देशों की सूची में अमेरिका भी शामिल है। वैश्विक स्तर पर फैल रहे कोरानावायरस को ध्यान में रखकर इससे एहतियात बरतने के लिए यह कदम उठाया गया है। जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्सू मोटेगी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिन देशों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें अमेरिका, कनाडा, दक्षिण-कोरिया, चीन, चिली, पनामा, ब्राजील, बोलीविया, यूके, ग्रीस आदि देश शामिल है। इसके साथ ही जो जापान के नागरिक पिछले 14 दिनों में बाहर से आए हैं उनके प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि जापान में अभी तक कोरोनावायरस के 2665 मामले दर्ज किए गए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को कुल 87 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 51 मामले हवाईअड्डों पर पाए गए।