चीन ने मनाया कोरोना वायरस पर जीत का जश्‍न

 31 Mar 2020  826

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दुनिया को कोरोना वायरस देने वाले चीन ने जश्न मनाया कि इसपर काबू पा लिया गया है. कोविड-19 के खतरनाक हमले से खुद को उबारने में चीन को बेशक तीन महीने लगे हों लेकिन अब भी किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए उसने एहतियात बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अपनी इस बड़ी जीत के बाद चीन में इस महामारी पर जीत का जश्‍न खरगोश और बत्‍तख का मांस खाकर मनाया गया। बताया जा रहा है कि दक्षिण पश्चिम चीन में गुइलिन इलाके में हजारों लोग मीट मार्केट पहुंच गए और वहां खुले में बिक रहे मांस और जिंदा जानवरों को खरीदा। इतना ही नहीं चीन में एक बार फिर से चमगादड़ों की बिक्री धड़ल्‍ले से शुरू हो गई है। यह वही चीन है जिसके वुहान शहर से कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल गया। माना जाता है कि पैंगोलिन से चमगादड़ के रास्‍ते कोरोना वायरस इंसान के शरीर में प्रवेश कर गया। खबरों के मुताबिक शनिवार को चीन में कोरोना वायरस पर 'जीत' का जश्‍न मनाया गया। इस दौरान कुत्‍ते, बिल्‍ली, खरगोश और बत्‍तख के खून से घरों की छतें लाल हो गईं। हर तरफ मरे हुए जानवरों के अवशेष नजर आए। इस जश्‍न के लिए चीन में बेहद गंदे मीट मार्केट को फिर से खोल दिया गया। तीन महीने पहले वुहान में इसी तरह की एक मीट मार्केट से कोरोना वायरस इंसानों में फैल गया।