अमेरिका में कोरोना से दो लाख से अधिक की हो सकती है मौत

 01 Apr 2020  696

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस से लड़ने दुनिया के हर देश लगातार युद्धस्तर पर कार्यरत हैं. इसी बीच अमेरिका से बुरी और चौंकाने वाली खबर आई है. अमेरिका को अनुमान है कि कोरोना वायरस से करीब दो लाख से अधिक लोगों की जान जा सकती है. बता दें कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 42 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और आठ लाख 50 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. सबसे अधिक संक्रमण के मामले अमेरिका में सामने आए हैं जहां अब तक एक लाख 80 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अब अमेरिका को लेकर एक चौकाने वाली खबर आई है. जिसके मुताबिक, अमेरिका में दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत होने का अनुमान है. दरअसल, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करने वाले अमेरिकी सरकार के दो शीर्ष वैज्ञानिकों ने ये बात कही है. दोनों वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से करीब दो लाख लोगों की मौतें हो सकती हैं. व्हाइट हाउस के टास्क फोर्स के सदस्य एंथनी फौसी और डेबोराह बिरक्स ने कहा है कि अमेरिका में स्कूल, रेस्तरां, सिनेमा और सभी गैर-जरूरी गतिविधियों को बंद करने वाले सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों के बावजूद 100,000 से 240,000 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो सकती है.