अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना से 884 मरीज़ों की मौत

 02 Apr 2020  815

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस की महामारी से अमेरिका शमा हुआ है, क्योंकि एक ही दिन में 884 मरीज़ों की मौत हो गई. बता दें कि अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के चलते 884 लोगों की मौत हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बुधवार शाम इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते एक दिन में हुई मौत का यह आंकड़ा नया एक दिवसीय रिकॉर्ड है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिका में महामारी के चलते अब तक कुल 4,757 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हर अमेरिकी से कठिन दिनों के लिए तैयार रहने को कहते हुए चेताया कि आगामी दो सप्ताह बहुत दर्दनाक हो सकते हैं। जॉन हॉपकिंस केंद्र के मुताबिक कोविड-19 के कारण अमेरिका में करीब 1,90,000 लोग संक्रमित मिले हैं। पूरे देश में बढ़ती मृतक संख्या को देखते हुए शवों का अंतिम संस्कार मुश्किल हो चला है। न्यूयॉर्क के हालात और भी खराब हैं जहां पिछले 30 वर्षों से शवों को दफनाने के काम में जुटी इंटरनेशनल फ्यूनरल कंपनी के सीईओ मर्मो ने कहा कि लाशों को संभालने में मुश्किलें आ रही हैं। उन्होंने कहा, अस्पतालों के मुर्दाघर लगभग भर गए हैं, जबकि इन शवों को दफनाना भी खतरनाक होता जा रहा है। मैं नहीं जानता कि मैं कितनी लाशें ले सकता हूं।