पाकिस्तान में भी कोरोना से अबतक 35 की मौत

 03 Apr 2020  838

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान में कोरोना से अबतक 35 की मौत हो चुकी है. कोरोना का कहर पाकिस्तान पर भी बरपा है. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,441 हो गई है और 35 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 107 लोग रिकवर कर गए हैं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 783, पंजाब में 920, बलोचिस्तान में 169, कैबर पख्तूनख्वा में 311, इस्लामाबाद में 62, गिलगित बलतिस्तान में 187 और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 मामले दर्ज किए गए हैं। इसी बीच पाकिस्तान प्रशासन ने विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को स्वदेश लाने का निर्णय भी लिया है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने घोषणा की है कि यह सेवाएं 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक काम करेंगी जिससे फंसे हुए नागरिकों को वापस लाया जा सके। जो लोग वापस आएंगे उनकी एयरपोर्ट पर ही जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण वैश्विक स्तर पर 10 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं और 50000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका, इटली, फ्रांस और स्पेन देशों में स्थिति बहुत खराब है। कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है और लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया गया है।