ब्राज़ील ने भारतीय दवा को संजीवनी बूटी कहा और पीएम मोदी को हनुमान

 08 Apr 2020  864
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

आज भारत की बनाई हुई दवा से अमेरिका और ब्राज़ील जैसे देशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज महान औरऔर हनुमान जैसी हो गई  है. जिस तरह अमेरिका ने दवा की मदद के बाद पीएम मोदी को महान कहा तो ब्राजील ने उन्हें हनुमान के खिताब से नवाज़ दिया. बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति ने कोरोना के खिलाफ जंग में भारत द्वारा मदद किए जाने पर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने इस मदद की तुलना हनुमान द्वारा लक्षमण की जान बचाने के लिए संजीवनी बूटी से की है। अपने इस पत्र में उन्होंने भारत और ब्राजील के बीच दोस्ती का भी जिक्र किया है। मालूम हो कि बुधवार को समसस्त देश में हनुमान जंयती का मनाई जा रहा है, जिसके चलते अभी ब्राजील के राष्ट्रपति की यह पत्र खासा चर्चा में बना हुआ है। बताते चले कि भारत ने गत मंगलवार को एलान करते हुए कहा था कि जिन देशों में दवाई की कमी है, जहां पर कोरोना वायरस का असर है, वहां पर निश्चित रूप से दवाई की आपूर्ती की जाएगी। ब्राजीली राष्ट्रपति ने अपनी चिट्ठी में कहा कि उनके देश में दो लैब हैं जो कोरोना की वैक्सीन बना रही हैं, लेकिन उनकी सप्लाई पूरी तरह से भारत पर निर्भर है, ऐसे में भारत से लगातार मदद की उम्मीद है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने भी पीएम मोदी की तारीफ की थी। गौरतलब है कि इस वक्त पूरा विश्व एक गंभीर समय में जीने को बाध्य हो चुका है। कोरोना वायरस का कहर अभी समस्त विश्व में जारी है। 180 से भी अधिक देशों में यह वायरस अपना ताण्डव दिखाने के लिए दस्तक दे चुका है। फिलवक्त केंद्र सरकार ने इस पर अंकुश लगाने की दिशा में आगामी 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया हुआ है। आलम यह है कि कल तक गुलजार रहने वाली गलियां आज वीरान हो चुकी है।