दुनियाभर में कोरोना से अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत, भारत में भी दो सौ से ज़्यादा की मौत

 11 Apr 2020  761

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना वायरस का जानलेवा तांडव जारी है. इस महामारी से दुनिया भर में जहां एक लाख से ज़्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं भारत में कोरोना से मरनेवालों की संख्या दो सौ के पार पहुंच गई है. बता दें कि पूरी दुनिया में अब तक कोरोना संक्रमण से 102,718 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,697,881 हो गई है. अमेरिका में कोरोना संक्रमण के चलते रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत हो रही हैं और संक्रमण के हजारों मामले सामने आ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,034 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 33,752 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,747 हो गई है. अमेरिका में सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 502,876 लोग कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं.भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 875 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ भारत में मरने वालों की संख्या 249 हो गई है और 7,600 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना वायरस की मार यूरोप के कई देशों पर भी पड़ी है. इनमें सबसे बुरे हालात इटली, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, इंग्लैंड, बेल्जियम, स्विटजरलैंड, नीदरलैंड्स और तुर्की में है. इटली में कोरोना से सबसे अधिक मौतें हुई हैं. यहां कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 18,849 लोगों की मौत हुई है और 147,577 लोग संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा स्पेन में कोरोना संक्रमण के मामले 158,273 हो गए हैं. यहां 16,081 लोगों की मौत हुई है. वहीं फ्रांस में कोरोना के चलते 13,197 लोगों की मौत हो चुकी है.