अमेरिका में कोरोना से 20 हजार लोगों की मौत, पांच लाख से ज्यादा संक्रमित
12 Apr 2020
741
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना ने विश्व भर में अपना जानलेवा हमला जारी रखा है. अगर बात अमेरिका की की जाए तो यहां अबतक इस खतरनाक महामारी की वजह से करीब 20 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख से भी ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. गौरतलब है कि विश्व के लिए काल बना चुका कोरोना वायरस अब तक दुनियाभर में 108,822 लोगों की जान ले चुका है. पूरी दुनिया में कोविड-19 के अब तक 1,780,271 मामले सामने आ चुके हैं. अमेरिका के अलावा यूरोप के कई देशों में कोरोना ने तबाही जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. अमेरिका के बाद यूरोप (Europe) के कई देशों में ही संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और दस हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. अमेरिका में मरने वालों की संख्या 20,577 हो गई है. यहां पिछले 24 घंटे में 1,830 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के कुल 30,003 नए मामले सामने आए. इसी के साथ अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल 532,879 मामले सामने आ चुके हैं. अमेरिका के बाद स्पेन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 163,027 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और 16,606 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते दिन यानी शनिवार को स्पेन में 525 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 4,754 नए मामले सामने आए. यूरोपीय देश इटली में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है.