इटली में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 19 हज़ार के पार

 12 Apr 2020  779

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इटली में कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा  शनिवार को 19 हजार के पार हो गया। देश में अबतक डेढ़ लाख से अधिक लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हुए हैं। हालांकि देश में अस्पताल और आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है।  इटली में कुल 1,52,271 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 19,468 लोग दम तोड़ चुके हैं। अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि भले ही नए मामलों और मृतकों की संख्या में कमी आ रही हो, फिर भी हमें सतर्क रहना जरूरी है। लॉकडाउन के बाद भी कोविड-19 मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं मौत के आंकड़े भी डराने वाले हैं। यूएस में कोरोना वायरस से 24 घटें के भीतर 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। परिस्थितियों को समझते हुए 3 मई तक इटली ने लॉकडाउन को और ज्यादा कड़ा कर दिया है। इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,468 हो गई है। ये आंकड़े दुनियाभर से कहीं ज्यादा हैं।