कोरोनाग्रस्त पाकिस्तान को वर्ल्ड कम्युनिटी से चाहिए आर्थिक मदद

 13 Apr 2020  771

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

पाकिस्तान ने जिस तरह लगातार कोरोना वायरस के खतरे को नज़रअंदाज़ किया उसका खामियाजा आज उसे भुगतना पड़ रहा है. यही कारण है कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कम्युनिटी से आर्थिक मदद की दरकार पड़ गई है. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 5 हजार के पार पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को वैश्विक समुदाय से कोरोना वायरस से लड़ने वाले विकासशील देशों को ऋण राहत देने के लिए एक पहल शुरू करने का आग्रह किया है. एक वीडियो संदेश में इमरान खान ने कहा कि अत्यधिक ऋणी देशों को राजकोषीय घाटे का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बड़ी चोट पहुंची है जिसने आर्थिक गतिविधियां रुक गई हैं. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. इमरान खान ने कहा ने कहा कि एकजुटता और अच्छी तरह से तैयार की गई वैश्विक प्रतिक्रिया के बिना एक वैश्विक महामारी से नहीं लड़ा जा सकता है. पिछले एक सप्ताह के दौरान, संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक द्वारा कई राहत घोषणाएं की गई हैं, जिनमें आईएमएफ द्वारा 1.4 बिलियन डॉलर का प्रारंभिक राहत पैकेज और विश्व बैंक द्वारा 1 बिलियन डॉलर शामिल हैं. पाकिस्तान में कुल कोविड-19 रोगियों की संख्या 5,183 हो गई है. इनमे पकिस्तांन  के पंजाब में 2,464 मामले, सिंध 1,411, खैबर-पख्तूनख्वा 744, बलूचिस्तान 228, गिलगित-बाल्टिस्तान 224, इस्लामाबाद 119 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 40 मामले हैं. पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या 80 हो गई है.