विश्व स्वास्थ्य संगठन के फंड पर ट्रंप ने रोक लगाई
15 Apr 2020
800
संवाददाता/in24 न्यूज़।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के फंड पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. कोरोना वायरस से जिस तरह अमेरिका में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है उससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेहद चिंतत हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद भी अमेरिका कोविड-19 के संक्रमण और उससे होने वाली मौतों की कड़ी को तोड़ नहीं पा रहा. इसी बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन को दिए जाने वाली फंडिंग पर रोक लगा दी है. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने अपने प्रशासन को विश्व स्वास्थ्य संगठन का फंड बंद करने का निर्देश दिया है. ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने में विश्व स्वास्थ्य संगठन बुनियादी काम करने में भी नाकाम रहा है. ट्रंप का आरोप है कि जब चीन से कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई तो संयुक्त राष्ट्र का यह संगठन इसे संभालने में नाकाम रहा और असली तस्वीर छुपाता रहा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की जवाबदेही तय की जानी चाहिए. विश्व स्वास्थ्य संगठन की फंडिंग रोकन से पहले ट्रंप ने उसे चीन परस्त बताया था. बता दें कि कोरोना ने अमेरिका को बुरी तरह से प्रभावित किया है. अमेरिका में अब तक कोरोना से 26,047 लोगों की मौत हो चुकी है और 613,886 लोग संक्रमित हुए हैं. अमेरिका के हालातों को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना हो रही है कि उन्होंने देश के भीतर इस महामारी को रोकने में ठीक से काम नहीं किया.