पूरे पाकिस्तान को क्वारंटाइन किए जाने की जरूरत

 15 Apr 2020  756

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस ने पाकिस्तान का हाल बेहाल कर दिया है। पाकिस्तान के डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले दिनों में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है. तेजी से मामलों के मद्देनजर एक्सपर्ट्स का राय है कि सारी फ्लाइटें बंद कर पूरे पाकिस्तान को क्वारंटाइन किए जाने की जरूरत है. हाल ही ईरान में तीर्थ कर देश लौटे 5600 लोग पूरे पाकिस्तान में फैल चुके हैं। इन तीर्थ यात्रियों को पाकिस्तान के तफ्तान (बलोचिस्तान) बॉडर्र जो ईरान के पास है पर रखा गया था। ईरान वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। लेकिन क्वारंटाइन करने में अधिकारियों की कोताही के चलते ये मामले बढ़ गए। पाकिस्तान में कुल 301 मरीजों के अलावा दो की मौत हो चुकी है। इसमें से 208 मामले केवल सिंध प्रांत में हैं। केवल पूर्वी सिंध में 33 मामले हैं और 23 बलोचिस्तान में, 19 खैबर पख्तुनवा में और 2 इस्लामाबाद में। बुधवार को पाकिस्तान में 1621 लोगों का कोरोना वायरस जांच की गई।