पुंछ में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज़ फायर, गोलीबारी जारी

 17 Apr 2020  732

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आतंकवाद को बढ़ावा दने वाला पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे किरनी और कस्बा सेक्टर में सीज़ फायर का उल्लंघन किया। शुक्रवार सुबह 11 बजे से ही पाकिस्तानी सेना सेक्टर में स्थित भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी करने के साथ ही मोर्टार के गोले भी दाग रही है। भारतीय जवान भी पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दे रहे हैं। इस गोलाबारी में फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। दोनों ओर से फिलहाल गोलाबारी जारी है। पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से पाकिस्तानी सेना राजौरी तथा पुंछ जिलों की नियंत्रण रेखा के साथ सटे सेक्टरों को निशाना बना रही है जिसका भारतीय जवान करारा जवाब दे रहे हैं। गुरुवार को भी पाकिस्तानी सेना ने राजौरी व पुंछ जिलों की नियंत्रण रेखा तथा कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अकारण गोलाबारी की थी जिसका भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की कईं चौकियां तबाह हो गई थी और कईं घुसपैठिए भी मारे गए थे। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने गुरुवार से सुरक्षा परिदृश्य तथा कोरोना वायरस के कारण पैदा हालात का जायजा लेने के लिए श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने उत्तरी कमान प्रमुख वाईके जोशी की मौजूदगी में सैन्य कमांडरों के साथ सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया। इस दौरान जनरल नरवने उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों और घाटी के भीतरी इलाकों में महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों में गए। इसी के साथ उन्होंने अग्रिम चौकियों पर तैनात जवानों व अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर फीडबैक भी लिया। इस सबके बीच सेना प्रमुख की मौजूदगी में भी पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। सेना प्रमुख ने गुरुवार को जवानों को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।