कोरोना ने ली दुनियाभर में एक लाख 60 हजार से ज्यादा की जान, भारत में 15 हज़ार से अधिक संक्रमित

 19 Apr 2020  831

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना वायरस ने महामारी का खेल जारी रखा है. चीन, यूरोप और अमेरिका में कहर बरपाने के बाद कोविड-19 का प्रकोप भारत में भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना से दुनिया में सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं. पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक लाख 60 हजार से ज्यादा हो गई है और 23 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. अभी भी हर रोज कोरोना के हजारों मामले सामने आ रहे हैं. पूरी दुनिया के लिए संकट बन चुके कोरोना वायरस ने अब तक 160,755 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है और 2,330,937 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो गए है. अमेरिका में कोरोना ने सबसे अधिक कहर बरपाया है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 738,830 हो गई है. इनमें से अब तक 39,014 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,867 लोगों की मौत हुई और 29,057 नए मामले सामने आए. अमेरिका में इलाज के बाद 68,285 ठीक भी हो चुके हैं. दुनिया में अमेरिका में कोरोना की सबसे अधिक जांच हुई हैं. अमेरिका अब तक 3,722,209 नागरिकों की कोविड-19 की जांच करा चुका है. अमेरिका के बाद स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. स्पेन में अब तक 194,416 मामले सामने आ चुके हैं और 20,639 लोगों की मौत हो चुकी हैं. स्पेन में इलाज के बाद 74,797 लोग ठीक हो चुके हैं. इटली में कोरोना वायरस से अब तक 23,227 लोगों की मौत हो चुकी है और 175,925 लोग संक्रमित हो गए हैं. फ्रांस, जर्मनी और इंग्लैंड भी यूरोप के ऐसे देश बन गए हैं. जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए और मौतों की संख्या भी अन्य देशों में कहीं ज्यादा है. फ्रांस में अब तक कोरोना के 151,793 मामले सामने आए हैं और 19,323 लोगों की मौत हो गई है. वहीं जर्मनी में 143,724 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इनमें से 4,538 लोगों की मौत हो चुकी है. इंग्लैंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15,464 हो गई है. यहां कोरोना के 114,217 मामले सामने आए हैं.