जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन

 21 Apr 2020  665

संवाददाता/in24 न्यूज़।
पूरी दुनिया में आज कोरोना वायरस का खौफ फैला है, मगर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन को अलग बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है. वे गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं और इन द‍िनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनका कार्डियोवस्कलर प्रॉब्लम की वजह से इलाज चल रहा था। अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग की सर्जरी की गई लेकिन इसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई है। अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग-उन की हालत सर्जरी के बाद नाजुक बनी हुई है। उन की जान को खतरा है। सीएनएन के अनुसार किम जोंग की तबीयत पिछले कई महीने से खराब चल रही थी। किम बहुत ज्‍यादा स्‍मोकिंग करते हैं और उन्‍हें मोटापे की भी बीमारी है। किम जोंग उन को 11 अप्रैल को अंतिम बार देखा गया था। यही नहीं किम जोंग अपने दादा के जन्‍मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में भी 15 अप्रैल को दिखाई नहीं दिए थे। बताया जा रहा है कि किम जोंग उन का इन दिनों हयांगसान कस्‍बे के एक विला में इलाज चल रहा है।