पाकिस्तान ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड समेत आतंकी सूची से हटाए 3800 नाम

 21 Apr 2020  645

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंकियों  को पनाह देने में अव्वल पाकिस्तान ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड समेत आतंकी निगरानी सूची से 3800 आतंकियों का नाम हटा दिया है. जिसमें मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकी-उर-रहमान भी शामिल है। पाकिस्‍तान ने पिछले 18 महीने में निगरानी सूची से हजारों आतंकवादियों के नाम को हटा दिया है। दरअसल, पाकिस्तान ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब वैश्विक एंटी मनी लांड्रिंग संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) ने उसे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक नई समयसीमा दी है। आतंकी निगरानी सूची के बारे में ये ताजा जानकारी एक वेबसाइट Castellum.AI ने जारी की है। इसका डाटा दिखाता है कि 9 मार्च से 27 मार्च के बीच पाकिस्तान ने आतंकी निगरानी सूची से 1069 नाम हटाए।  इसके बाद इन नामों को डी-नोटिफाइड लिस्ट में डाल दिया गया। 27 मार्च के बाद से करीब 800 नाम टेररिस्ट वॉचलिस्ट से हटाकर डी-नोटिफाइड लिस्ट में डाल दिए गए। इस तरह पिछले 18 महीनों में पाकिस्तान ने बिना किसी नोटिफिकेशन या सूचना के आतंकी निगरानी सूची से 3800 नाम हटाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी निगरानी सूची में जहां 2018 में 7600 नाम थे, वो अब घटकर 3800 के नीचे आ गये हैं। डी-नोटिफाइड लिस्ट में नाम दर्शाने का मतलब ये है कि पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर इन लोगों के नाम आतंकी निगरानी सूची से हटा दिए हैं। आतंकी जकी-उर्रहमान लखवी का नाम भी इस लिस्ट में नाम न होने पर सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान एक कार्य योजना को लागू करने पर काम कर रहा है जिसकी जिम्मेदारी उसे पेरिस स्थित एफएटीएफ ने दी है। जिसमें वित्तीय प्रतिबंधों के प्रभावी कार्यान्वयन को प्रदर्शित करना शामिल है। अब जबकि पाकिस्तान ने आतंकी निगरानी सूची से नाम हटाए हैं तो एफएटीएफ फिर इस मामले को देख सकता है।  हालांकि, कोरोना महामारी के बीच एफएटीएफ ने पाकिस्तान के प्रति दया दिखाई है। कंपनी के अनुसार यह संभव है कि इनका नाम हटाना एफएटीएफ सिफारिशों को लागू करने के पाकिस्तान की कार्य योजना का हिस्सा हों। एफएटीएफ जून 2020 में पाकिस्तान की प्रगति का आकलन करेगा। वर्तमान में वह ग्रे सूची में है। कंपनी के अनुसार पाकिस्तान ने सूची से जिन लोगों के नाम हटाए हैं उनमें कई अमेरिकी या संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध सूची में सूचीबद्ध आतंकवादियों के उपनाम जैसे लगते हैं।