कोरोना से विश्व में  1.77 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, अमेरिका में एक दिन में 2,804 की मौत

 22 Apr 2020  703

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस  लोगों की जान लेता जा रहा है. दुनियाभर के 210 से ज्यादा देशों में फैल चुके कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना से अब तक पौने दो लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. सबसे बुरे हालात अमेरिका के हैं जहां कोरोना वायरस के नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. पिछले 24 घंटे में यहां 2,804 लोगों की जान गई है और 25,985 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ अमेरिका में मरने वालों की संख्या 45,318 हो गई और 818,744 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका में इलाज के बाद 82,923 लोग ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में अब तक 177,619 लोगों की जान जा चुकी है और संक्रमितों की संख्या 2,556,745 हो गई है. स्पेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 21,282 हो गई है और 204,178 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. हालांकि 82,514 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 24,648 हो चुकी है.