चीन में लॉकडाउन से फुरसत में किसिंग कॉन्टेस्ट
22 Apr 2020
696
संवाददाता/in24 न्यूज़.
चीन से कोरोना वायरस निकला तो पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया. फिलहाल इसी गंभीर मुद्दे पर चीन को खरी खोटी सुनाई जा रही है. इसी बीच चीन की एक फैक्ट्री के कारनामें की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। चीन सरकार ने लोगों को लॉकडाउन में ढील देना शुरू किया है। ताकि कुछ जरूरी काम धीरे-धीरे शुरू किए जा सकें। इस बीच चीन की एक फैक्ट्री की अनोखी तस्वीरें सामने आईं हैं। इस खेल का नाम रखा गया किसिंग कॉन्टेस्ट, इस किसिंग कॉन्टेस्ट की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। दूसरी ओर लोगों की अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार आपको बता दें की चीन में कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद चीन सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी ढील देने का फैसला किया है। इसके तहत चीन के सूज़ौ शहर की एक फैक्ट्री के दोबारा खुलने पर कर्मचारियों ने अजीबोगरीब तरीके से जश्न मनाया। उन लोगों ने किसिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जिसमें कर्मचारी एक दुसरे को किस करते नजर आए। हालांकि कर्मचारियों के बीच इस दौरान शीशा रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया पर लगातार लोग ऐसे कदमों की आलोचना कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि जहां चीन सरकार ने उचित दूरी बनाए रखने की शर्त पर लॉकडाउन में छूट दी है तो वहीं ये फैक्ट्री के कर्मचारी खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग इस 'किसिंग कॉन्टेस्ट' में भाग ले रहे हैं इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री कर्मचारी के कपड़े पहने हुए हैं।