विश्व में एक लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत, 26 लाख से ज्यादा संक्रमित

 23 Apr 2020  661

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस के कहर ने विश्व भर में हंगामा बरपाया हुआ है. पूरे विश्व में अब तक 2,637,673 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 184,217 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इनमें से 717,625 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. अभी भी 1,735,831 लोग कोरोना वायरस का दंश झेल रहे हैं इनमें से 56,674 लोगों की हालत चिंता जनक बनी हुई है. अमेरिका में कोरोना से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है. यहां कोविड-19 के संक्रमण से 47,676 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना से 848,994 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2,341 लोगों की मौत हुई और 29,973 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. अमेरिका में इलाज के बाद 84,050 लोग ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन अभी भी 717,008 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं इनमें से 14,016 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. अमेरिका के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से सबसे अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 208,389 पहुंच गई है और 21,717 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में कोरोना वायरस से अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें हुई हैं. इटली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,085 हो गई है. यहां कोरोना संक्रमण के कुल 187,327 मामले सामने आए हैं. वहीं फ्रांस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 21,340 हो गई है और 159,877 लोग कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं. जर्मनी और इंग्लैंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से क्रमशः 5,315 और 18,100 लोगों की मौत हो चुकी है. इन दोनों देशों में 150,648 और 133,495 लोग संक्रमित हुए हैं.