बिल गेट्स ने कोरोना मुद्दे पर पीएम मोदी की तारीफ की
23 Apr 2020
830
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जो कारगर कदम उठाए उसकी लिए बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है. बता दें कि सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने मोदी को लिखे गए एक पत्र में कहा कि इस महामारी के प्रसार पर काबू पाने के लिए भारत ने सक्रिय प्रयास किए जिसके कारण इसकी रफ्तार में कमी आ रही है। बिल गेट्स ने भारत सरकार द्वारा शुरूआती दौर में ही लॉकडाउन की घोषणा की सराहना की। उन्होंने कहा कि महामारी से प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर सरकार ने मरीजों को क्वारंटीन में रखने का सराहनीय कार्य किया। देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया गया तथा उन्हें आर्थिक संसाधन मुहैया कराए गए। कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए इंटरनेट जैसी डिजिटल सुविधाओं का भरपूर उपयोग करने के लिए भारत सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘आरोग्य सेतु’ एप्प के जरिए मरीजों की पहचान, उन पर निगरानी और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का काम किया गया। पत्र में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनस्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के साथ-साथ देशवासियों को आवश्यक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी कारगर कदम उठाए।