दुनियाभर में कोरोना से 1.97 लाख से अधिक की मौत, भारत में 24 हजार से ज्यादा संक्रमित

 25 Apr 2020  710

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना का जानलेवा वायरस थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पूरी दुनिया में इसका आतंक बना हुआ है. दुनिया के 110 से ज्यादा देश कोविड-19 की मार से जूझ रहे हैं. सबसे बुरे हालात अमेरिका के हैं इसके बाद यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस ने तांडव मचाया है. इनमें इटली, स्पेन, इंग्लैंड, फ्रांस और जर्मनी जैसे देश शामिल हैं. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 2,830,038 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 197,245 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि 798,638 लोग इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना वायरस ने अमेरिका को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है. अमेरिका कोरोना वायरस पर काबू नहीं पा सका है. यहां अब तक 52,185 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में ही अमेरिका में 1,951 लोगों की जान गई है. यही नहीं 24 घंटे के अंदर 38,764 लोगों का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 925,038 हो गई है और 110,432 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. अमेरिका के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. स्पेन में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 219,764 हो गई है और यहां 22,524 लोगों की मौत हो चुकी है. स्पेन में इलाज के बाद 92,355 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें इटली में हुई हैं यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 25,969 हो गया है और 192,994 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इटली में कोरोना के इलाज के बाद सिर्फ 60,498 लोग ठीक हुए हैं. वहीं फ्रांस में भी हालात बेहद खराब है. फ्रांस में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 22,245 हो गया है और 159,828 लोग कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं. फ्रांस में इलाज के बाद मात्र 43,493 लोग ही ठीक हुए हैं.