कोरोना के कोहराम से दुनियाभर में 2.03 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 29 लाख

 26 Apr 2020  675

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट का सामना कर रही है. करीब  210 से ज्यादा देशों में तबाही मचा रखी है. कोविड-19 से अब तक दुनिया भर में दो लाख 03 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 29 लाख से अधिक लोग इसके संक्रमण से पीड़ित हैं. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. यहां 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और नौ लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. भारत में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं, यहां 26 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना वायरस अब तक पूरी दुनिया में 203,272 लोगों की जान ले चुका है और 2,920,961 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 54,256 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 2,065 लोगों की जान जा चुकी है और 35,419 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ अमेरिका में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 960,651 हो गई है. वहीं स्पेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 22,902 हो गई है. यहां शनिवार को 378 लोगों की मौत हुई है और 3,995 नए मामले सामने आए. इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या कुल 223,759 हो गई है. इटली में कोरोना से अब तक 26,384 लोगों की जान जा चुकी है और 195,351 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.