किम जोंग उन की सेहत को लेकर सस्पेंस बरकरार

 26 Apr 2020  755

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस का कहर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पर भी पड़ा है. उनके स्वास्थ्य के मुद्दे पर पूरी दुनिया में चर्चा चल रही हैं। तानाशाह किम जोंग उन की सेहत को लेकर पिछले काफी दिनों से रहस्य बरकरार है। मगर इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी मौत हो गई है, वहीं कुछ रिपोर्ट में उन्हें बीमारी से फिट होकर घूमते हुए बताया जा रहा है। दरअसल, पिछले काफी दिनों से तानाशाह की सेहत को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, मगर अब तक उत्तर कोरिया की ओर से कोई भी स्पष्ट बयान नहीं आया है, यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन अटकलों को बल मिल रहा है और रहस्य अब भी बरकरार है। शनिवार देर रात हॉन्गकॉन्ग के एक चैनल ने अपनी रिपोर्ट में किम की मौत की बात कही। वहीं, दक्षिण कोरिया की एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि हार्ट सर्जरी के बाद किम स्वस्थ है और रिसॉर्ट में धूम रहा है। उधर, चीन ने भी किम के स्वास्थ्य को लेकर इंटरनेशनल मीडिया में कई तरह की अटकलों के बीच डॉक्टरों की एक टीम उ. कोरिया भेजी है। ऑस्ट्रेलिया के चैनल 7 ने भी इसे पब्लिश किया। इसके मुताबिक, किम अपने लग्जरी बीच रिसॉर्ट पर है। वह अपनी निजी ट्रेन और बेहद चुनिंदा स्टाफ के साथ रिसॉर्ट पहुंचा। उसे वहां कई लोगों ने टहलते देखा। दरअसल, प्योंगयांग में तानाशाह के कुछ करीबी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उसने कुछ दिन के लिए राजधानी छोड़ने का फैसला किया। जबकि दक्षिण कोरिया और चीन के अधिकारियों ने तानाशाह के रिकवर होने की रिपोर्ट का नकारा है। उन्होंने कहा था कि सर्जरी के बाद किम की जान को खतरा है। हालांकि, कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने किम के बीमार होने की खबरों को गलत बताया था। इंटरनेशन बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चीनी मैसेजिंग ऐप वीबो पर किम की मौत की खबर का पोस्ट वायरल हो रहा है। एक अन्य रिपोर्ट में बीजिंग के सूत्रों ने कहा कि किम के हार्ट में स्टेंट डालने का ऑपरेशन गलत हो गया, क्योंकि एक सर्जन के हाथ कांप रहे थे।