सऊदी अरब में अब नाबालिगों के लिए खत्म हुई मौत की सजा

 27 Apr 2020  675

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अपराध कोई भी हो, उसकी सज़ा होती है, मगर सऊदी अरब के किंग सलमान ने नाबालिगों द्वारा किए गए अपराधों के लिए मौत की सजा को समाप्त करने का आदेश दिया है. अधिकारियों ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. कहा गया है कि इस सजा को कैद या जुर्माने में बदला जाना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे देश में मानवाधिकार रिकॉर्ड को सुधारने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले भी देश में कई उदारवादी कदम उठाये गए हैं. जिसके तहत 2018 महिलाओं को कार चलाने की अनुमति दी गई थी. हाल ही में सऊदी अरब के सुप्रीम कोर्ट ने कोड़े मारने की सजा को भी ख़त्म कर दिया था. किंग सलमान के बेटे और वारिस क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इन प्रतिबंधों के ढीलेपन के पीछे बताये जा रहे हैं. क्राउन प्रिंस ने देश को आधुनिक बनाने, विदेशी निवेश को आकर्षित करने और विश्व स्तर पर सऊदी अरब की प्रतिष्ठा को फिर से विकसित करने की मांग की है. वह उदारवादियों, महिलाओं के अधिकार कार्यकर्ताओं, लेखकों, उदारवादी मौलवियों और सुधारकों पर एक समानांतर देखरेख करते हैं.