अमेरिका में 24 घंटे में 1303 मौतें, संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार
28 Apr 2020
750
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पूरी दुनिया कोरोना के संकट का सामना कर रही है. कोरोना के वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 11 हजार से ज्यादा हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में लगभग 5,000 लोगों की मौत हो गई है। अब तक विश्व में लगभग दो लाख लोग वायरस की चपेट में आकर मर चुके हैं। एक समाचार एजेंसी के अनुसार संगठन द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दिन में संक्रमण के 85,530 नए मामले सामने आए हैं और 4,982 लोगों की मौत हो गई है। दुनियाभर में अब तक 28 लाख 78 हजार 196 मामलों की पुष्टि हो गई है। इनमें से एक लाख 98 हजार 668 लोगों की मौत हो गई है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 56 हजार को पार कर गई है और 10 लाख 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में 1303 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में आज सुबह आठ बजे तक मृतकों की संख्या 56,797 हो गई है और 10,10,356 लोग संक्रमित हैं।