व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर मोदी को किया अनफॉलो

 29 Apr 2020  763

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अमेरिका कब क्या कर बैठे यह कहा नहीं जा सकता. इस समय जब लॉकडाउन का माहौल है ऐसे में भारत ने अमेरिका समेत कई देशों को  हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा भेजकर सहायता की थी, जिसके लिए अमेरिका ने भारत का शुक्रिया अदा किया था। इसके कुछ ही दिन बाद अमेरिका का रवैया फिर बदल गया है। अमेरिका ने पीएम मोदी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। दरअसल, एक रिसर्च में खुलासा हुआ था कि मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हो सकती है। इसके बाद अमेरिका ने भारत से इस दवा के आयात की मांग की थी। न सिर्फ अमेरिका बल्कि विश्व के कई देशों ने भारत से यह दवा मांगी थी। भारत ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए सभी देशों में इस दवा का आयात किया। जिस वक्त हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा अमेरिका पहुंची, उसके कुछ ही दिन बाद व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत के 6 ट्विटर हैंडल को फॉलो करना शुरू किया था, लेकिन अचानक से एक बार फिर इन सभी हैंडल को अनफॉलो कर दिया है। व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर जिनको फॉलो किया था, उनमें इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास शामिल थे। भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी फॉलो किया गया था।