कोरोना से अबतक मरनेवालों की संख्या दो लाख 17 हजार के पार

 29 Apr 2020  750

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस की वजह से  दुनिया भर में  मौत का तांडव जारी है. अब तक पूरी दुनियाभर में 31 लाख 38,097 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और दो लाख 17,968 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले चौबीस घंटे में दुनियाभर में 6,520 लोगों की जान गई है और 78,562 नए मामले सामने आए हैं.कोरोना वायरस ने अमेरिका को बुरी तरह से असर डाला है. यहां अब तक 59,266 लोगों की जान जा चुकी है और 10 लाख 35,765 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 2,470 लोगों की जान गई और 25,409 मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद स्पेन में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां अब तक दो लाख 32,128 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 23 हजार 822 लोगों की मौत हो चुकी हैं. पिछले चौबीस घंटों में यहां 2,706 नए मामले सामने आए हैं और 301 लोगों की जान गई है. स्पेन के बाद इटली में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले आए हैं और अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें हुई हैं. इटली में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 27,359 लोगों की मौत हुई है और दो लाख 1,505 लोग संक्रमित हुए हैं. यहां बीते एक दिन में 2,091 नए मामले सामने आए हैं 382 लोगों की जान गई है. फ्रांस में भी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या सैकड़ा के अंक को पार कर एक हजार आठ हो गई है. यहां 31,324 लोग संक्रमित हो गए हैं. पेरू में कोरोना वायरस से अब तक 854 लोगों की मौत हो चुकी है और 31,190 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं स्विटजरलैंड और पुर्तगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से 1,699 और 948 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इन देशों में क्रमशः 29,264 और 24,322 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इक्वाडोर और सऊदी अरब में भी हालात धीरे-धीरे खराब होते जा रहे हैं. इक्वाडोर में जहां 871 लोगों की मौत हुई हैं और 24,258 लोग संक्रमित हुए हैं वहीं सऊदी अरब में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 152 हो गया है. वहीं 20,077 लोग जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.