कोरोना से अमेरिका में मौत का तांडव जारी, भारत में 1154 की मौत

 01 May 2020  750

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा. इसने मौत का तांडव जारी रखा है, इसलिए अमेरिका और भारत समेत दुनिया बेहाल है. कोरोना के जानलेवा खेल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि  दुनियाभर में इससे मरने वालों की संख्या 234,105 हो गई है. जबकि संक्रमण के मामले 3,308,233 हैं. अबतक पूरी दुनिया में इस बीमारी से 1,042,822 लोग उबरे हैं. अमेरिका अब भी कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूचि में सबसे ऊपर है. अमेरिका में लगभग 1,095,210 कोरोना वायरस के मामले हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 63,861 हो गई है. स्पेन में 24,543, इटली-27,967, ब्रिटेन- 26,771, फ्रांस -24,376 और जर्मनी में 6,623 मौते हुई हैं. भारत में कोरोना वायरस के 34,863 मामले और 1,154 मौते हो चुकी हैं. अमेरिका में रोजाना आने वाले मामलों और मौतों की संख्या में कोई गिरावट नहीं देखने को मिली है. गुरुवार 30 अप्रैल को अमेरिका में 30829 मामले सामने आये हैं जबकि 29 अप्रैल को 28429 मामले सामने आये थे. 30 अप्रैल को अमेरिका में 2201 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. इससे पहले 28 अप्रैल को 2470 लोगों की मौत हुई थी. अमेरिका के सबसे प्रभावित शहरों में न्यू यॉर्क है जहां 310,839 कोरोना वायरस के मामले और 23,780 लोगों की मौत हुई है. अगर बात भारत की करें यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,154 तक पहुंच चुकी है.  वर्लडोमेटेर्स  के अनुसार 30 अप्रैल को भारत में लगभग 1800 नए मामले सामने आये हैं जबकि 75 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. 29 अप्रैल को 71 लोगों के मरने की खबर थी. भारत में राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10,498 मामले हैं. अकेले मुंबई में ही 7,061 मामले और 290 मौतें हुई हैं. इसी तरह गुजरात में 4395, दिल्ली में 3515 और मध्य प्रदेश में 2625, राजस्थान में 2582 और उत्तरप्रदेश में कुल 2211 मामले सामने आये हैं.