कोरोना वायरस वैक्सीन में नौ माह का समय लग सकता है : बिल गेट्स
01 May 2020
787
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के जानलेवा हमले से बचना चाहता है. ऐसे में बिल गेट्स का कहना है कि इसके वैक्सीन में क़रीब नौ महीने का समय लग सकता है. गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने विश्वास जताया है कि कोरोना वैक्सीन नौ महीनों में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से इस रोग के निदान का एक ही उपाय है कि जल्दी से जल्दी वैक्सीन आए। इसके बावजूद जीवनचर्या सामान्य हो पाएगी, इसमें शंका है। उन्होंने कहा है कि इस वैक्सीन के कार्य में कुल मिला कर 115 दावेदार फ़ार्मा कंपनियां हैं, लेकिन इनमें नौ दस कंपनियां ही अपने काम को ले कर गंभीर हैं। गेट्स ने गुरुवार को प्रकाशित अपने एक ब्लाग में अमेरिका के महामारीविद डाक्टर एंथनी फोचि के कथन पर टिप्पणी करते हुए उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। फोचि ने कहा था कि वैक्सीन में कम से कम बारह से अठारह महीनों का समय लग सकता है। ब्लाग में बिल गेटस ने कहा है कि वह फोचि के कथन से सहमत हैं, लेकिन जिस तरह वैज्ञानिक रात दिन लगे हुए हैं, कोरोना वायरस वैक्सीन नौ माह में आ जानी चाहिए। फिर भी इस वैक्सीन के आने में 18 महीनों का समय लगता है तो यह शुभ संकेत होगा। बिल गेट्स ने कहा है कि वैक्सीन की तैयारी में जुटी कंपनियों में दो दिशाएं -आरएनए और डीएनए स्पष्ट झलक रही हैं। अभी इस संदर्भ में कुछ भी कहना तर्क संगत नहीं है। लेकिन सुरंग के अंत में रोशनी आती नज़र आ रही है।