पहली बार पकिस्तान में हिंदू युवक बना वायु सेना में पायलट

 03 May 2020  771

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान से खबर आई है कि उसके इतिहास में पहली बार किसी हिंदू नागरिक को वायु सेना में जीडी पायलट बनने का अवसर मिला है. दरअसल, पाकिस्‍तान के इतिहास में यह पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब किसी हिंदू युवक को वायु सेना में जीडी पायलट के तौर पर चुना गया है। वायु सेना के जीडी पायलट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिस पर तरह-तरह के कमेंट करके उनकी तारीफें की जा रही हैं।खबरों के मुताबिक सिंध प्रांत के सबसे बड़े जिले थरपारकर से संबंध रखने वाले राहुल देव की बतौर जीडी पायलट नियु‍क्ति पर अल्‍पसंख्‍यक वर्ग बहुत खुश दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान के राहुल देव की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसपर लोग कमेंट करके उनकी तारीफें और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्‍तान एयरफोर्स के ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते ही राहुल देव को बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लग गया। जहां अपने ट्वीट में शेख वसीम ने राहुल को बधाई के साथ बहुत सारा प्‍यार लिखा है, वहीं कुछ लोगों ने पूरे हिंदू समुदाय को मुबारकबाद दी है। अखिल पाकिस्तान हिंदू पंचायत के सचिव रवि दवानी ने कहा है कि 'अल्‍पसंख्‍यक वर्गों से संबंध रखने वाले बहुत से युवक सिविल और आर्मी ऑफिसर के तौर पर पहले से देश का मान बढ़ा रहे हैं।' वहीं पाकिस्‍तान से आए दिन अल्‍पसंख्‍यकों के साथ जबरन धर्मपरिवर्तन कराए जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं, इनमें लड़कियों को अगवा करके उनका धर्म परिवर्तन कराना और जबरन विवाह करने जैसे कितने ही मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में इस तरह की खबर पाकिस्‍तान में रह रहे अल्‍पसंख्‍यकों के लिए राहत भरी है। गौरतलब है कि भारत में अल्‍पसंख्‍यक समुदाय को हर तरह के अधिकार मिले हुए हैं, जहां वे सेना में रह कर देश का मान बढ़ा रहे हैं और दुश्‍मन से लोहा ले रहे हैं। वहीं राजनीति में भी डॉ. जाकिर हुसैन, फखरुद्दीन अली अहमद और बूटा सिंह, राष्‍ट्रपति जैसे सर्वोच्‍च पद पर रह कर देश की सेवा कर चुके हैं। डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम तो भारत के 'मिसाइल मैन' ही हैं, जिन्‍होंने भारत को परमाणु शक्ति बनाया था।