कोरोना ने अबतक ली दो लाख 48 हजार की जान, भारत में 1,391 की मौत

 04 May 2020  705

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस की वजह से मरनेवालों का आंकड़ा दो लाख 48 हजार पार कर चुका है, जबकि भारत में इस महामारी ने 1391 लोगों  की जीवनलीला समाप्त की. हालांकि ऐसे में पिछले घंटों के दौरान आए आंकड़े थोड़ी सी राहत देते नजर आते हैं. क्योंकि पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में होने वाली मौत और संक्रमण के आंकड़ों में भारी कमी दर्ज की गई है. वर्ल्डओमीटर डॉट इंफो वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटे में पूरी दुनिया में सिर्फ 3,585 लोगों की मौत हुई और 83,260 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो लाख 48 हजार 250 हो गई. वहीं संक्रमितों की संख्या 35 लाख 65 हजार 265 हो गई है. अमेरिका में पिछले चौबीस घंटे में कुल 1,154 लोगों की मौत हुई जो अमेरिका हाल के एक दिन में होने वाली मौतों अब तक की बेहद कम संख्या है. हालांकि चौबीस घंटे में यहां संक्रमण के 27,348 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर 68,598 हो गई है. वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख 88 हजार 122 हो गया है. अमेरिका के बाद स्पेन में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो लाख 47 हजार 122 हो गया है, वहीं मरने वालों की संख्या 25 हजार 264 हो गई है. पिछले चौबीस घंटे में यहां 164 लोगों की मौत हुई और 1,533 नए मामले सामने आएं हैं. वहीं इटली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 28,884 हो गया हैं. यहां अब तक दो लाख 10 हजार 717 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1,389 नए मामले सामने आए और 174 लोगों की मौत हुई. वहीं इंग्लैड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 28,446 हो गया है. यहां अब तक 186,599 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा फ्रांस और जर्मनी में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है और संक्रमण के नए मामले भी सामने आए हैं. पिछले चौबीस घंटों में दोनों देशों में क्रमशः 135 और 54 लोगों की मौत हुई और 297 और 697 नए मामले सामने आए हैं. जो एक दिन में आऩे वाले मामलों अब तक के सबसे कम मामले हैं. इसी के साथ दोनों देशों में क्रमशः 24,895 और 6,866 लोगों की मौत हो चुकी हैं और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर क्रमशः 168,693 और 165,664 हो गया है.