ईरान में दंपत्ति को सोशल नेटवर्क पर फोटो डालने से 16 साल की जेल और 74 कोड़े की सजा

 06 May 2020  773

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
ईरान में एक दंपत्ति को सोशल नेटवर्क पर फोटो डालने से 16 साल की जेल और 74 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई है. बता दें कि  
आजकल सोशल नेटवर्क पर हर कोई अपनी भावनाओं का इज़हार कर सकता है. मगर कई बार आपत्तिजनक पोस्ट की वजह से जेल की सलाखों तक पहुंचने की नौबत आ जाती है. पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रही है. ऐसे में ईरान के एक कपल को अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया. ईरान के इंफ्लूएंसर अहमद मोइन शिराजी और उनकी पत्नी शबनम शाहरोखी को कोर्ट ने 16 साल की जेल और 74 कोड़े मारने की सजा सुनाई है. शिराजी ने हाल में अपने एक इंस्टा पर बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी पर हुकूमत के खिलाफ प्रचार करने, सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट करने और नैतिक भ्रष्टाचार फैलाने के आरोप लगाए गए हैं. हालांकि ये कपल अब ईरान में नहीं बल्कि तुर्की में रह रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2019 में ईरान छोड़ दिया था. अब ये सजा उनकी गैरमौजूदगी में सुनाई गई है. शिराजी ने कहा था कि ईरान की कोर्ट उन्हें किसी भी तरह से दोषी साबित करना चाहती थी. जिसके चलते उन्होंने ईरान छोड़ने का फैसला लिया. शिराजी के इंस्टा पर तकरीबन 15 लाख फॉलोवर है. उन्हें नौ साल की सजा जबकि उनकी पत्नी को सात साल की सजा और 74 कोड़े मारने और तीन महीने तक बिना वेतन के मजदूरी की सजा सुनाई गई है. इस कपल को अपनी सजा के बारे में उनके वकील के द्वारा पता चला है.