अमेरिका का आरोप चीन के वुहान में ही बना था कोरोना वायरस, पर्याप्त सबूत का दावा

 07 May 2020  672

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया भर को जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस से त्रस्त देखकर हर कोई परेशान और खौफ में है. अमेरिका ने आरोप लगाया है कि चीन के वुहान लैब में ही कोरोना वायरस बना था. इसके लिए अमेरिका ने यह भी दावा किया है कि उसके पास इसके पर्याप्त सबूत भी हैं. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि ट्रंप प्रशासन के पास इस बात की पूरी जानकारी है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान की एक प्रयोगशाला में ही तैयार किया गया था. फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में पोम्पियो ने कहा कि हम इस बारे में बहुत कुछ नहीं बता सकते हैं, लेकिन हमने इस संबंध में जो खुफिया जानकारी एकत्र की है, उसके बारे में हम काफी आश्वस्त हैं. पोम्पियो ने कहा कि उन्होंने इस बात के सबूत देखे हैं, जो बताते है कि इसके आने की संभावना वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से है. उन्होंने कहा कि हमें इसकी तह तक जाना चाहिए, इसीलिए हम महीनों से पश्चिमी देशों को इस जानकारी तक पहुंचने के लिए कह रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण 70,000 से अधिक अमेरिकियों की मृत्यु हो गई है और 12 लाख से अधिक कोविड-19 पॉजिटिव केस हैं. पोम्पियो ने आरोप लगाया कि जो कुछ हुआ है वह नहीं होना था. हम जानते हैं कि यह वायरस वुहान चीन से आया है. हम जानते हैं कि चीनी कम से कम दिसंबर तक इसके बारे में जानते थे. उन्होंने कहा कि ये इस तरह की चीजें हैं जो इस समस्या का कारण बनीं. मैं अब भी कहता हूं कि हमें अभी भी उस जानकारी की जरूरत है जो आवश्यक है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने देखा कि चीन ने अमेरिकी पत्रकार के साथ क्या किया. हमने देखा कि उन्होंने कुछ डॉक्टरों के साथ क्या किया जिन्होंने सवाल उठाये थे. हमने जिस तरह का व्यवहार देखा है, इसी तरह से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी शासन करती हैं. पोम्पियो ने कहा कि चीन में भी हजारों लोगों की जान चली गई लेकिन चीन ने अपने ही लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया!